अप्रतिम कथाशिल्पी शरतचंद्र चट्टोपाध्याय के पात्र जितने अलमस्त, जीवन की ऊर्जा से भरपूर और योद्धा प्रवृत्ति के हैं, उतने ही संवेदनशील व प्रेम के रस से सराबोर भी हैं। शरत के सृजन का मुरीद पूरा जहान है। इसी तरह मुजफ्फरपुर के लोग इस बात से गौरवान्वित हैं कि शरत ने उनके शहर की ज़मीन पर पूरे एक साल अहसासों के अनगिन इंद्रधनुष रचे हैं। यहां की फिजाओं में उनके कोकिल कंठ की आवाज़ गूंज चुकी है! शरत का इश्क भी यहां परवान चढ़ा। पिटाई तक हुई और जब लिखने की ओर प्रवृत्त हुए तो साहू पोखर के विशाल मंदिर के एक कोने में बैठकर कहानियां व उपन्यास रचे।
बिहार राज्य की सांस्कृतिक झलक को सहेजने का एक प्रयास। दैनिक भास्कर और स्थानीय समाचारपत्रों का विशेष आभार। - राहुल तिवारी (https://rahultiwaryuniverse.blogspot.com) #Bihar #BiharBlog #Blog #India
मुजफ्फरपुर (बिहार) की सड़कें, चौक और गलियारे शरतचंद्र चट्टोपाध्याय के कोकिल कंठ की आवाज़, बांसुरी की तान और मजलिसों को याद करते हैं
About Renu Devi, New Dy. CM of Bihar
Nitish Kumar was sworn in as the Chief Minister of Bihar for the fourth consecutive term on Monday, November 16. BJP’s Tarkishore Prasad and Renu Devi were also sworn in as deputy chief ministers.
While Nitish Kumar needs no mention, the other two names particularly Renu Devi may not be familiar to many. But her political will and dedication have catapulted her to becoming the Deputy Chief Minister of Bihar.
Renu Devi belongs to the Nonia community which is classified as an Extremely Backward Class (EBC) and is considered to be a strong vote bank of Nitish Kumar's Janata Dal United.
Renu Devi has for a very long time been heading the BJP's women wing at the state and national level. Her appointment, therefore, is being seen by many as a reward for the role that women voters have played in NDAs victory in the recently concluded state assembly elections.
Born in November 1959 Renu Devi joined the RSS after finishing her school. She is educated till Std. 12th. She worked in various capacities in the organisation and her role largely concerned the Bihar-Uttar Pradesh region.
In 1988 she was made a district coordinator of VHPs Durga Vahini- the women's wing.
The next year she was made the chief of BJP women's wing of the Champaran region. From here she began to gain strength and was soon made the chief of the women's wing of her party's Bihar unit.
In 2014 Renu Devi was made the party's vice-president and she continued to work in the capacity till she was sworn in as the Deputy Chief Minister of Bihar today. She has also been appointed deputy leader of BJP's legislature party.
Renu Devi contested her first election from the Nautan assembly constituency on a BJP ticket in 1995 and lost by a slim margin. She again fought the assembly election in 2000 on a BJP ticket and won by a margin of 10000 votes. She was also appointed as the minister of culture in the Bihar cabinet of 2007.
Renu Devi has been contesting the assembly election from the Bettiah constituency since 2000 and has won all elections barring 2015 in which she lost by a margin of 2000 votes to the Congress candidate.
बिहार का खाना: पटना की चन्द्रकला मिठाई | Patna's Chandrakala Mithai: Bihar Cuisines
रामायण की कुंभकर्ण को जगाने के प्रयत्नों वाली कथा का नया विस्तार पटना में घूमते हुए मिल जाएगा। यहां के दुकानदार बताएंगे कि असल में कुंभकर्ण रावण के किसी उपाय से नहीं जागा तो आखिर में उसके लिए एक खास मिठाई लंकापति ने बनवाई। उसकी गंध मिलते ही कुंभकर्ण जाग गया। पटना के लोग चंद्रकला को ही वो खास मिठाई बताते हैं, जो कुंभकर्ण को जगाने के लिए पहली बार बनवाई गई थी।
अब चंद्रकला लंका से सीधे पटना कैसे पहुंच गई और यहां की पहचान किस तरह बन गई, इसका रहस्य खोजा जाना बाकी है। खैर! दंतकथाओं या मिथकों की अपनी रोचकता होती है और दायरा भी। रावण ने चंद्रकला मिठाई बनवाई थी या नहीं, कुंभकर्ण इसी के प्रभाव से जागा था या नहीं, ये तो कोई नहीं जानता, लेकिन इतना हर बिहार प्रेमी समझता है कि पटना की पहचान वाली मिठाई चंद्रकला ही है।
चंद्रगुप्त के समय का स्वाद
कहने वाले तो यह भी कहते हैं कि चंद्रकला को रावण की मिठाई कहकर बदनाम न करें, ये राजा चंद्रगुप्त के काल की मिठाई है। जैसा कि नाम से संकेत मिलता है, चंद्रगुप्त की पसंदीदा मिठाई है, इसीलिए इसका नाम चंद्रकला है। इन कहानियों को परे कर चंद्रकला की बनावट-बुनावट और स्वाद को समझें। इसका सीधा रिश्ता-नाता बनारस की लवंगलता या पेंड़किया-गुजिया वाले कुल-खानदान से जुड़ा मिलता है। सारी सामग्री वही, विधि भी एक जैसी, बस थोड़ा-सा अंतर इसे विशिष्ट बनाता है। बनारस में जो लवंगलता मिलती है, वो रस से सराबोर नहीं रहती, बल्कि रस में डुबाकर फिर तलहटी में थोड़ा रस रखकर उसे सजाया जाता है। बनावट अलग होती है और लौंग जाल दी जाती है, इसलिए उसे लवंगलता कहते हैं। खोए वाली पेंड़किया या गुझिया भी चंद्रकला की तरह है, लेकिन दोनों की बनावट अलग है। इसी परिवार में एक और मिठाई का आगमन हाल के वर्षों में से हुआ है। वो है- मीठा समोसा, खोया समोसा। यूं चंद्रकला इनसे थोड़ी अलग है। वो रस में डुबकियां लगाती रहती है। ताजा लें, ताजा खाएं तो गरमागरम रहती है। और फिर आकार-प्रकार भी है- चांद की तरह गोल-मटोल।
मैदा, खोया और ड्रायफ्रूट
चंद्रकला तैयार करने की विधि सरल है। मैदे का आटा तैयार कर अंदर खोया भरते हैं। खोए में चाहें तो ड्रायफ्रूट मिला दें। इसके बाद उसे तल लेते हैं। चंद्रकला बनाने के लिए छोटी कचौड़ी के आकार के बराबर दो गोलाकार बेल लें और फिर उसके बीच खोया भरकर, दोनों को आपस में जोड़ने के साथ चारों तरफ से मोड़ लें, ताकि उसका सौंदर्य निखर जाए। ये प्रक्रिया पूरी करने के बाद अब चंद्रकला को घी में तल लें और पहले से तैयार, चीनी की गाढ़ी और गर्म चाशनी में डुबकियां लगाने के लिए डालते जाएं।
ये तो एक विधि है। पटना की पहचान वाली चंद्रकला ऐसे ही बनती है, इसी रूप में मिलती है, लेकिन नए दौर में बड़ी दुकानों पर पहुंचकर चंद्रकला मिठाइयों के एलीट क्लब में शामिल हो गई है। यहां चंद्रकला रस में सराबोर न रहकर, सूखी मिलती है। मिष्टान्न विक्रेता सिर्फ एक बार चाशनी में डुबाकर चंद्रकला को बाहर निकाल लेते हैं और फिर सुखाकर रख लेते हैं, ताकि लंबे अरसे तक इसकी बिक्री की जा सके।
निराला बिदेसिया
Bihar Shows Good Covid Recovery Rate, Ranks Third in India
Data shared by the Union health ministry has placed Dadra and Nagar Haveli/Daman and Diu at the top of the list with a recovery rate of 88.90%, followed by Delhi at 88.50% and Bihar at the third position with 87.90%. Tamil Nadu is ranked fourth with a recovery rate of 86.20%.
In the past 24 hours, altogether 1,572 people have recovered from Covid-19 in the state of Bihar, taking the tally of cured people to 1,24,976 people. [Reference]
It may appear surprising that why recovery rate in Bihar is so high; because normally it was being thought that better medical facilities and good hospitals are needed for high recovery rate (as it has been said in connection to Delhi also). Bihar may not boost of great hospitals and infrastructure but it can be thought of that the immunity level of the population must be high. It speaks good about the state of health of Bihar's population.
Both government of Bihar and Central Government need to be applauded for Bihar's good performance and we hope that the state keep showing good results in containing the corona virus pandemic.
पटना के महावीर मंदिर के शुद्ध देसी घी से जलेगा अयोध्या में श्री रामलला का अखंड दीप
अयोध्या में श्रीराम जन्मभूमि पर रामलला के अस्थायी मंदिर में अखंड दीप जलाने का कार्य शुरू हो गया है। अभी दीप सामान्य घी से जल रहा है। महावीर मंदिर न्यास समिति, पटना की ओर से रामलला का अखंड दीप गाय के शुद्ध देसी घी से प्रज्ज्वलित करने का निर्णय लिया गया है।
दीप जलाने के लिए शुद्ध घी का उपयोग करने का सुझाव
समिति के सचिव आचार्य किशोर कुणाल ने बताया कि महावीर मंदिर न्यास ने श्रीराम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र के महासचिव चंपत राय व श्रीराम जन्मभूमि मंदिर के मुख्य पुजारी आचार्य सत्येंद्र दास को अखंड दीप जलाने के लिए शुद्ध घी का उपयोग करने का सुझाव दिया था।
गाय के शुद्ध देसी घी का किया गया प्रबंध
आचार्य ने कहा कि श्रीराम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र ट्रस्ट से अनुमति मिलने के बाद महावीर मंदिर पटना ने गाय के शुद्ध देसी घी का प्रबंध किया है। नैवेद्यम प्रसाद बनाने के लिए कर्नाटक मिल्क फेडरेशन का नंदिनी घी बेंगलुरु से मंगाया जा रहा है। इसी तर्ज पर बेंगलुरु से गाय का शुद्ध देसी घी मंगवा कर इसका उपयोग अखंड दीप जलाने के लिए किया जाएगा। अनंत चतुर्दशी के दिन से बेंगलुरु से मंगाए जा रहे घी का उपयोग किया जाएगा। अखंड दीप जलाने के लिए 25 टिन अर्थात 375 किग्रा घी बेंगलुरु से आया है। अनंत चतुर्दशी पर होने वाली पूजा-अर्चना व अखंड दीप प्रज्ज्वलन के समय वे अयोध्या में मौजूद रहेंगे।
रामलला को लगता है 'गोविंद भोग' चावल का भोग
आचार्य किशोर कुणाल ने बताया, महावीर मंदिर पटना का रामलला से गहरा जुड़ाव रहा है। रामलला को भोग लगाने के लिए मोकरी के गोविंद भोग चावल का उपयोग किया जाता है। महावीर मंदिर ने श्रीराम मंदिर निर्माण के लिए 10 करोड़ रुपये देने की बात कही है। उसमें से दो करोड़ रुपये दो अप्रैल को ही चेक द्वारा दिए जा चुके हैं। अयोध्या में मंदिर निर्माण में महावीर मंदिर का भी अहम योगदान होगा।
बिहार दर्शन: गया में फल्गु नदी के पास स्थित विष्णुपद वेदी | Vishnupad Vedi near Falgu River at Gaya: Bihar Darshan
गया की फल्गु नदी के पास पितरों की आत्मिक शांति के लिए तर्पण करने की पवित्र व पुनीत परंपरा है। यहीं पर ‘विष्णुपद वेदी'' स्थित है, जहां जीवित व्यक्ति भी अपना पिंडदान कर सकते हैं...
PM CARES to fund two 500-bed Makeshift Covid hospitals in Bihar
There is a very good news for people in Bihar. Central Govt's initiative called "PM Cares Fund" will be funding construction of two makeshift Covid19 specialized treatment hospitals in Bihar. The hospitals will 500 beds each. One such makeshift hospital will be in Patna and another in Muzaffarpur. The Patna hospital is inaugurated today and Muzaffarpur hospital will be inaugurated soon.
You can read detailed news about this event here on TOI.
About IPS Vinay Tiwari, SP, Patna (Central)
Vinay Tiwari is a young IPS Officer who is currently in news due to Sushant Singh's death probe. Vinay Tiwari is Patna (Central) Superintendent of Police.
Vinay Tiwari was born in UP. He has an impressive academic career. Before joining civil services, he completed his civil engineering course from IIT-BHU and worked as an assistant manager in JSPL in the final year of his engineering course.
In 2019, Tiwari became the SP of Patna Central. Recently, he came to news for his penchant in writing and reciting after he released his poem recitation on Coronavirus. Reports said he is also writing a book titled Mathematics and Principal of Life.
Check out his tweet at: https://twitter.com/IPSVinayTiwari/status/1287411018876911617
Follow him on Twitter at: https://twitter.com/IPSVinayTiwari
बिहार के लोगों के लिए खुशखबरी: 31 जुलाई को होगा महात्मा गांधी सेतु के एक लेन का उद्घाटन
बिहार के लोग: सुशांत सिंह राजपूत (अभिनेता) | Sushant Singh Rajput: Famous Bihari People
Entire nation is proud of your life and achievements, Sushant! People from Bihar are proud of you! Only, we do not yet believe that you would ever commit suicide!
Ashok Kumar: Sand Artist from Bihar: Famous Biharis
News: People from Mizoram laud people of Bihar for kindness to train passengers
News: Viktor Zicho: A Hungarian Stuck in Bihar due to Lockdown Restrictions
बिहार के लोग: राजेश कुमार (अभिनेता) | Rajesh Kumar (Actor): Famous Bihari People
-
अप्रतिम कथाशिल्पी शरतचंद्र चट्टोपाध्याय के पात्र जितने अलमस्त, जीवन की ऊर्जा से भरपूर और योद्धा प्रवृत्ति के हैं, उतने ही संवेदनशील व प्रेम ...
-
If everything goes as per the plan, India will very soon see its biggest hospital in the next five. The hospital that will be soon construct...